नई दिल्ली। शेख हसीना की अवामी लीग ने बांग्लादेश के आम चुनाव में जोरदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनेंगी। उनकी यह जीत भारत के लिए अच्छी खबर है और इसकी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी को इससे मजबूती मिलेगी।
भारत ने चुनाव परिणाम का स्वागत करने में देर नहीं की और औपचारिक घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हसीना को जीत के लिए बधाई दी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम बांग्लादेश में संसदीय चुनाव सफलतापूर्वक होने का स्वागत करते हैं। लोकतंत्र, विकास और बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान की सोच पर विश्वास जताने के लिए हम बांग्लादेश की जनता को बधाई दे रहे है।’
PM मोदी ने हसीना को टेलीफोन पर चुनावी जीत की बधाई दी। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और बांग्लादेश की साझेदारी हसीना की दूरदृष्टि वाली लीडरशिप में और मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि भारत पड़ोसी के रूप में बांग्लादेश को बहुत महत्व देता है, जो क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और सहयोग में एक करीबी साझेदार है और भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है।
देखें कांग्रेसी कौंसलर की करतूत
https://youtu.be/JEnrSijT-I8
अवामी लीग की अगुवाई वाले गठबंधन को 300 सदस्यों वाली संसद में 288 सीटें मिलीं। हालांकि विपक्ष ने चुनाव को ‘ढोंग’ बताते हुए खारिज किया। मतदान के दौरान हिंसा में 18 व्यक्तियों की मौत हो गई और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। विपक्षी नेशनल यूनिटी फ्रंट (यूएनएफ) को सात सीटें मिली हैं जबकि अन्य को तीन सीटें मिलीं। विपक्षी नेशनल यूनिटी फ्रंट ने चुनाव आयोग से चुनाव को तत्काल रद्द करने और ‘निष्पक्ष अंतरिम सरकार’ के तहत नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…