डेली संवाद, जालंधर
मौसम में चाहे सर्दी हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी जालंधर नॉर्थ के कार्यकर्ता पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरे सरगर्म नजर आ रहे हैं। जालंधर में ठंड के बावजूद जालंधर नॉर्थ से पूर्व विधायक केडी भंडारी के जुझारू कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरदासपुर रैली की ओर कूच कर दिया है।
जालंधर नॉर्थ हलके के भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी की अगुवाई में इलाके के वर्कर और लोग बसों में बैठकर गुरदासपुर के लिए रवाना हुए हैं।
पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के नेतृत्व में जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से 30 बसों का काफिला रवाना हुआ है। भंडारी ने कहा है कि गुरूओं की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत है। आने वाला समय भाजपा का है, मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे।
कांग्रेसी कौंसलर की करतूत वाली VIDEO भी देखें
https://youtu.be/JEnrSijT-I8
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…









