PM मोदी ने गुरदासपुर में किया चुनावी शंघनाद, कर्जमाफी पर कांग्रेस को घेरा, पाक प्रेम के लिए सिद्धू पर साधा निशाना

Daily Samvad
5 Min Read

महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, गुरदासपुर/चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए भारत की शुरुआत का एक और वर्ष पंजाब की धरती से शुरू कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत पंजाबी से शुरू की। उन्‍होंने 2022 तक नए भारत के निर्माण का संकल्‍प जताया। उन्‍होंने यहां भाजपा-अकाली दल की धन्‍यवाद रैली में पंजाब को वीरों और महान लोगों की धरती बताया। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए पाकिस्‍तान प्रेम केे लिए नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा – जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों को बेरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हैं, उन लोगों से पंजाब समेट देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री करतारपुर कॉरिडोर की चर्चा करते हुए सिद्धू पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि श्री करतापुर कॉरिडाेर के निर्माण के लिए हमने कदम उठाया। पाकिस्‍तान वाले हिस्‍से में कॉरिडोर का काम शुरू होने के मौके पर हमने वहां अपने दो मंत्रियों का वहां भेजा। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्‍तान को मौका दे दिया। इन लोगों ने अपने मुख्‍यमंत्री की भी नहीं सुनी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन का इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ वाला हूं जो लोग देश को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हैं और एक परिवार के गुणगान कर रहे हैं उनसे क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है।

गर्मजोशी के साथ मोदी के नारे लगा उनका स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रैली में जैसे ही पहुंचे, लोगों ने खड़े होकर नारों के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ मोदी के नारे लगा उनका स्वागत किया। जिसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल सहित मंच पर विराजमान अन्य भाजपा अकाली दल के दिग्गज नेताओं ने हाथ हिलाकर दिया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक, अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल सहित मंच पर विराजमान प्रदेश के भाजपा अकाली दल नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। भाजपा प्रधान श्वेत मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए सिख समुदाय की भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद चली आ रही सिखों के पहले गुरू श्री गुरू नानक देव जी की कर्मभूमि श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार के लिए कॉरिडोर खोले जाने की मांग को पूरा करने के लिए धन्यावाद किया।

श्वेत मलिक द्वारा 1984 के सिख नरसंहार के दोषियों सज्जन कुमार तथा अन्यों को मोदी सरकार के कार्यकाल में एस.आई.टी. गठित कर अदालत में सबूतों के साथ पेश कर उन्हें उनके अंजाम सलाखों के पीछे पहुंचाए जाने पर सारे सिख जगत पंजाबियों की तरफ से धन्यवाद किया।मलिक ने लंगर पर जीएसटी हटाने, ब्लैक लिस्ट खत्म करने सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में एम्ज, फूड प्रोसैसिंग पार्क तथा उच्चत्म शिक्षा के शिक्षण संस्थान खोलने के लिए भी धन्यवाद किया।

ये दिग्गज रहे मौजूद

भाजपा पंजाब प्रभारी प्रभात झा, पंजाब लोकसभा चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ, प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, राज्यसभा सांसद बलविन्दर सिंह भूंदर, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री राकेठ राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, स्वर्ण सलारिया, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, गुलजार सिंह राणीके, पूर्व मंत्री काहलों, पूर्व विधायक लोधीनंगल, पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा, गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित अन्य कई दिग्गज नेता व अकाली भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी, अभद्र टिप्पणी, देखें VIDEO

https://youtu.be/7bGqNfICj8c

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *