डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेसी नेताओं ने कड़ा विरोध किया। यहां कांग्रेस के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओं और पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काले झंडे दिखाए। कार्यक्रम स्थल लवली यूनिवर्सिटी में घुस रहे डिप्टी मेयर समेत अन्य कांग्रेसियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तरफ जहां स्पीच चल रही थी वही कांग्रेस के नेताओं ने नैशनल हाईवे पर मोदी को काले झंडे दिखाए। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के साथ विधायक सुशील रिंकू, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मेजर सिंह, राजेश अग्निहोत्री, अश्वनी जारंगल, तरसेम थापा समेत नेताओं ने काले झंडे दिखाए तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि देश के चौकीदार सबसे बड़ा चोर है। अगर इस चौकीदार में दम है तो राफेल डील के मामले की जांच करवाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने भाजपा और मोदी को पूरी तरह से नकार दिया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी को पूरी तरह से नकार देगी।
इस मौके पर कौंसलर राजीव ओंकार टिक्का, जगदीश समराय, हरजिंदर लाडा, तरसेम लखोत्रा, सोनू संधर, अंगद दत्ता, चिराग डाबर, राहुल कुमार, निर्मल सिंह निम्मा, अनमोल ग्रोवर, रवि कुंडी, रोहित भगत, मुनीष पाहवा, अमृत खोसला, रछपाल राजू, जब्बार खान, नासिर सलमानी, अभी लोच, अतुल चड्ढा, जोगिंदर पाल बब्बी आदि मौजूद थे।
कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी, अभद्र टिप्पणी, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=7bGqNfICj8c
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…