अब इस कीमत में देखने को मिलेगा केबल TV, कंपनियों ने जारी की चैनल प्राइस लिस्‍ट, देखें

Daily Samvad
4 Min Read

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रमुख DTH ऑपरेटरों के लिए जो नए नियम जारी किए हैं, वे अब 1 फरवरी 2019 से लागू होंगे. इसके तुरंत बाद प्रमुख DTH ऑपरेटरों ने चैनलों की नई कीमत जारी कर दी है. इसमें Airtel डिजिटल TV और डिश TV ने सबसे पहले चैनलों की कीमतों की लिस्‍ट जारी की है।

वहीं केबल टीवी वितरकों और मल्‍टी सिस्‍टम ऑपरेटर (MSO) मसलन Den नेटवर्क, Hathway केबल और Siti केबल ने भी अपने पैक व सिंगल चैनल की कीमतें जारी की हैं. आइए जानते हैं किस ऑपरेटर का कौन सा पैक कितने में उपलब्‍ध होगा।

डिश टीवी की सूची में फ्री टू एयर चैनल अधिक

Dish टीवी ने चैनल आधारित कीमतें जारी की हैं. इसमें फ्री टू एयर चैनलों की संख्‍या अधिक है. साथ ही कई पेड चैनल भी हैं. इसकी लिस्‍ट में इंग्लिश न्‍यूज, हिन्‍दी मूवीज, लाइफस्‍टाइल/फैशन, स्‍पोटर्स चैनलों के नाम अलग से हैं।

एयरटेल डिजिटल टीवी ने भी जारी की सूची

एयरटेल डिजिटल टीवी की लिस्‍ट में स्‍टार स्‍पोटर्स, सोनी, जी कैफे जैसे प्रीमियम चैनलों की कीमत 20 से 22 रुपए के बीच बताई गई है. एयरटेल ने डिश टीवी की तरह ही कुछ पैक देने का भी ऐलान किया है।

हैथवे ने भी उतारा आकर्षक पैकेज

Hathway ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक पैकेज उतारा है. ये पैक 56 रुपए से 166 रुपए के बीच उपलब्‍ध होंगे. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वहीं Den के मंथली पैक में 4 रुपए से 145 रुपए के बीच सन टीवी, नेटवर्क, डिस्‍कवरी और डिज्‍नी चैनल देखने को मिलेग।

सिटी केबल का पैक 52 रुपए से शुरू

Siti केबल ने अलग तरीके की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें पैक 52 रुपए से शुरू होकर 166 रुपए तक का होगा. यह लिस्‍ट पेड चैनल देखने वालों को ध्‍यान में रखकर बनी है।

केबल सर्विस प्रोवाइडर देंगे 130 रुपए में सेवा

इन सर्विस प्रोवाइडर के मुकाबले अन्‍य केबल सर्विस प्रोवाइडर अधिकतम 130 रुपए में 100 फ्री टू एयर चैनल उपलब्‍ध कराने की तैयारी कर रहे हैं. ट्राई के नए नियम के अनुसार फ्री टू एयर चैनल चुनने की आजादी ग्राहक को मिलेगी।

क्‍या है ट्राई का नियम

ट्राई के नए नियम के मुताबिक दर्शकों को सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करना होगा, जिन्हें वे देखना चाहते हैं. अभी ब्रॉडकास्टर्स पैकेज में चैनल देते हैं, यानी आपको अपना मनपसंद चैनल देखने के लिए कुछ ऐसे चैनल्स के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं, जो आप कभी नहीं देखते. नई गाइडलाइंस के मुताबिक टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे. इनमें 26 चैनल दूरदर्शन के होंगे।

इसके लिए उन्हें टैक्स हटाकर 130 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त अपने मनपसंद चैनल के देखने के लिए तय राशि का भुगतान करना होगा. सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने पैकेज एनाउंस किए हैं. जी इंटरटेनमेंट के पैकेज 45 रुपये से और स्टार इंडिया के पैकेज 49 रुपये से शुरू हो रहे हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क का एचडी पैकेज 90 रुपये में मिल रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *