छप्पन भोग, कमला पंसद समेत 29 ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम की रेड, फोर्स की निगरानी में कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read

लखनऊ। सदर स्थित छप्पन भोग व ऐशबाग के कमला पसंद पान मसाला एवं सप्रू मार्ग की शेयर ट्रेडिंग कंपनी सहित 29 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। टीम ने दफ्तर, दुकानों से लेकर दफ्तरों तक में टैक्स से जुड़े दस्तावेज खंगाले। यह छापेमारी देर रात तक चलती रही।

लखनऊ व कानपुर की आयकर विभाग की संयुक्त टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई। काला धन यहां खपाए जाने की आशंका जताई जा रही है। छापेमारी शुक्रवार तक चल सकती है। आयकर विभाग की टीम जैसे ही सदर स्थित छप्पन भोग पहुंची तो मालिक रवींद्र कुमार गुप्ता, जोकि सदर में ही रहते हैं, सहित कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

आयकर अधिकारियों ने शटर बंद करवा दिए और सबसे पहले कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए। उन्होंने सभी मोबाइल लेकर स्विच ऑफ कर दिए, ताकि छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की खलल न पड़े। इसके बाद दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया।

इसी बीच दोपहर करीब दो बजे कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारी से मिलने की मांग की और जांच-पड़ताल की वीडियोग्राफी कराने को कहा।

कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी, अभद्र टिप्पणी, देखें VIDEO

https://youtu.be/7bGqNfICj8c

व्यापारियों ने जब विरोध दर्ज कराया तो उनकी मांग पर छप्पन भोग मालिक से मुलाकात करवाई गई। संजय गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्थितियां सामान्य हैं। लेकिन अगर व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो पूरा वर्ग इसके विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। हालांकि, गुरुवार होने के कारण साप्ताहिक बंदी थी, जिससे दुकानें बंद थीं और भीड़ भी नहीं थी।

बावजूद इसके खासी संख्या में व्यापारी मौके पर जुट गए थे। दोपहर तक जब भीड़ बढ़ गई तो मदद के लिए पुलिस व आरआरएफ को बुलाना पड़ा। एसओ रंजना सचान के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाला। उधर, आरआरएफ जवानों ने भीड़भाड़ को नियंत्रित कर हालात को सामान्य बनाए रखा। टीम देर रात तक दस्तावेजों को खंगालती रही। छप्पन भोग के अन्य ठिकानों सहित मालिक के नए व पुराने आवासों आदि पर भी छापा मारा गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *