नई दिल्ली। बैंक, बीमा व डाक सहित कई केंद्रीय श्रम संगठन मंगलवार से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी संगठन भी शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेंगे। हालांकि कई श्रमिक संगठनों ने हड़ताल से खुद को अलग रखा है।
बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ एलेक्ट्रीसिटी एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) मंगलवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार व हड़ताल करेगा। संघ ने केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा विद्युत संशोधन बिल 2018 के सम्बन्ध में एनसीसीओईईई को लिखे गए पत्र को नाकाफी बताया है। संघ ने विद्युत मंत्रालय की अपील को ठुकरा दिया।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के विद्युत् मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र में केवल इतना ही लिखा गया है कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2018 अभी संसद के पटल पर नहीं रखा गया है और इस बिल पर प्राप्त आपत्तियों को परीक्षण कराया जा रहा है। विद्युत् मंत्रालय ने यह भी लिखा है कि सभी आपत्तियों का परीक्षण कर वार्ता की जाएगी।
संघर्ष समिति ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल को वापस लेने का कोई स्पष्ट आश्वासन पत्र में नहीं दिया गया है साथ ही बिजली निगमों के एकीकरण ,पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति और संविदा कर्मियों के नियमतीकरण के बारे में विद्युत मंत्रालय ने कुछ भी नहीं कहा है।
कार्य बहिष्कार आंदोलन से बड़े उत्पादन गृहों पारेषण व सिस्टम ऑपरेशन की शिफ्ट के कर्मचारियों को अलग रखा गया है, जिससे बिजली का ग्रिड पूरी तरह फेल न हो आम लोगों को तकलीफ न हो। कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली कर्मचारी कोई कार्य नहीं करेंगे। यदि कोई फाल्ट होने पर उसे दो दिन बाद ही अटेण्ड किया जाएगा।
पावर आफिसर्स एसोसिएशन शामिल नहीं होगा
यूपी पावर आफिसर्स एसोसिएशन ने सोमवार को फील्ड हास्टल कार्यालय में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक की। एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम ने कहा कि मंगलवार से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार में एसोसिएशन के सदस्य शामिल नहीं होंगे।
डिप्लोमा इंजीनियर्स ने नैतिक समर्थन दिया
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने संघर्ष समिति के कार्य बहिष्कार को नैतिक समर्थन दिया है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इं. जीवी पटेल ने कहा कि सरकार के जन विरोधी बिल के विषय में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
बीमा कर्मचारी भी करेंगे प्रदर्शन
ज्वाइंट फोरम के तत्वावधान में जनरल इंश्योरेंस की चारों कंपनियों ओरिएंटल, नेशनल, यूनाइटेड, न्यू इंडिया तथा भारतीय जीवन बीमा के प्रधान कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त मोर्चा के कन्वीनर अब्दुल नईम इररीसी ने कहा कि पेंशन का एक और विकल्प देने व वेतन वृद्धि की मांग की।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…