पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, जालंधर में पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

एक गैर कानूनी पिस्तौल, 2 मैगज़ीन सहित जिंदा कारतूस बरामद

डेली संवाद, जालंधर
काउन्टर इंटेलिजैंस विंग और ग्रामीण पुलिस ने पिछली दीवाली की रात को एक व्यक्ति के कत्ल और उस के दो रिश्तेदारों को गंभीर जख्मी करने के अरोप में गुरदासपुर में कुख्यात सैनी गैंग के गैंगस्टर काका को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान गुरप्रीत उर्फ काका पुत्र किशन चंद निवासी हरिजन कालोनी, दीनानगर जिला गुरदासपुर के तौर पर हुई है और उस से एक ग़ैरकानूनी पिस्तौल और दो मैगजीन सहित जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। ए.आई.जी. हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि काउन्टर इंटेलिजैंस विंग ने पंजाब में गैंगस्टरों और अन्य अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

अरोपी को पकडऩे के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया

उन्होंने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि गुरदासपुर में कुख्यात गैंग से सबंधित गैंगस्टर जोकि कई मामलों में पुलिस को वांटेड है ग़ैरकानूनी हथियारों के साथ सडक़ के रास्ते जालन्धर को आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सूचना तुरंत एस.एस.पी.(ग्रामीण)  नवजोत सिंह माहल के साथ साझी की गई और इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अरोपी को पकडऩे के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने राष्ट्रीय मार्ग भोगपुर में जलोवाल चौक नज़दीक तलाशी अभिया चलाया और इस दौरान गुरप्रीत ने पुलिस से बचने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच के दौरान गुरप्रीत ने इस बात का खुलासा किया कि वह भगौड़े गैंगस्टर दविन्दर सैनी की तरफ से दीनानगर जिला गुरदासपुर में चलाए जा रहे गैंग से संबन्ध रखता है।

ग़ैर कानूनी पिस्तौल के साथ मुखविन्दर सिंह को गोली मार दी

उन्होंने बताया कि 2018 की दीवाली की रात को जब मुखत्यार सिंह अपने दोस्तों के साथ बाज़ार खरीददारी करने के लिए जा रहा था तो उसने दविन्दर सैनी और अन्यों के साथ मिल कर ग़ैर कानूनी पिस्तौल के साथ मुखविन्दर सिंह को गोली मार दी थी। खख ने बताया कि गैंगस्टर ने मुखविन्दर सिंह पर 6 गोलियाँ चलाई।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में मुखविन्दर सिंह के कुछ दोस्त भी जख्मी हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीवाली की रात को मरने वाले व्यक्ति के भाई और सैनी ग्रुप के बीच कुछ झगड़ा हो गया। गुरदासपुर पुलिस पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दविन्दर सैनी और गुरप्रीत काका तब से फऱार थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *