डेली संवाद, नकोदर
पंजाब सरकार द्वारा जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को पदों की शपथ दिलाने के लिए समागम 11 जनवरी दिन शुक्रवार को दाना मंडी नकोदर में करवाया जाएगा। जिले के नये चुने गये सरपंचों-पंचों के शपथ ग्रहण समागम के प्रबंधों का जायज़ा लेने गये अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जतिन्दर जोरवाल ने आज मंडा का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि जिले के 880 सरपंचों और 5460 पंचों के अलावा लोकसभा सदस्य, विधायकों और अन्य व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस समागम को सफल बनाने के लिए उचित प्रबंध किये जा रहे हैं। इस जिला स्तरीय समागम में हजारों लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने के प्रबन्ध किये जायेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






