चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सरपंचों से अपने गांवों को मादक पदार्थ मुक्त बनाकर समग्र विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, चुने हुए जनप्रतिनिधि मादक पदार्थ के खात्मे और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों को मादक पदार्थ दुरुपयोग रोकथाम अधिकारी के तौर पर शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा, “यह पहली जिम्मेदारी है जो मैं आपको सौंप रहा हूं.” उन्होंने उन्हें चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिये सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
मादक पदार्थ की वजह से पीढ़ियों को होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मादक पदार्थ तस्करी की कमर तोड़ने की कसम खाई है और उनकी सरकार ने इसकी आपूर्ति को खत्म करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि अब मादक पदार्थ के दुरुपयोग की समस्या को खत्म करने की जिम्मेदारी सरपंचों के कंधों पर है।
Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






