रायपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के श्याम प्लाजा के स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर चार युवतियों को गिरफ्तार किया। युवतियां असम, गुवाहाटी, दार्जलिंग और दिल्ली पश्चिम की रहने वाली हैं। पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने के प्रमाण मिलने के बाद मैनेजर अंकज सिंह और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। युवतियों के पास मिले पैसे भी जब्त कर लिए हैं।
लैपटॉप में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों का मिला ब्यौरा
सेंटर संचालक सुनील छापे के समय मौजूद नहीं था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर छापेमारी नहीं की अलबत्ता युवतियों और मैनेजर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (पीटा) के तहत कार्रवाई कर दी। युवतियों को महिला थाने में रखा गया है। शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवतियां अलग-अलग इलाकों की है। उन्हें सुनील ने अपने संपर्कों के माध्यम से उन्हें बुलवाया। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत लगातार मिल रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को शिकायत की पुष्टि के बाद वहां प्लानिंग से छापा मारा।
सेंटर से कुछ आपत्तिजनक चीजों के अलावा लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार लैपटॉप में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों का ब्योरा है। उसका परीक्षण कराया जा रहा है। युवतियां कब से यहां आ रही हैं और कहां रहती हैं? इस बारे में जानकारी निकाली जा रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






