डेली संवाद, जालंधर
करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर निगम बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। नगर निगम के कमिश्नर और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दीपर्वा लाकड़ा ने आज लतीफपुरा में पुलिस फोर्स और अफसरों की टीम भेजकर अवैध कब्जा खाली करवाने का हुक्म दिया है।
माडल टाउन के साथ लगते मोहल्ला लतीफपुरा में सरकारी जमीन पर कब्जे हटवाने के लिए आज एक बड़ी मुहिम शुरू होने जा रही है। इससे पहले भी कब्जा हटाने के लिए टीमें भारी पुलिस बल के साथ यहां आ चुकी है मगर लोगों के विरोध के चलते वापिस जाना पड़ा है। आज फिर से वहीं स्थिति बन गई है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई और लोग वहां जमा है।
नगर निगम प्रशासन ने माडल टाऊन डेयरियों वाले क्षेत्र में पड़ते लतीफपुरा से अवैध कब्जे हटाने की पूरी तैयारी कर ली है। निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने कहा है कि लतीफपुरा तथा न्यू ग्रीन माडल क्षेत्र में 26 कब्जाधारियों ने सरकारी जगह तथा 120 फुटी सड़क के बड़े भाग पर कब्जा कर रखा है जिस बारे अदालती आदेश भी निगम के पक्ष में आ चुके हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…