स्वाइन फ्लू की दस्तक से पंजाब सरकार अलर्ट, इन सरकारी अस्पतालों में ये मिलेंगी सुविधाएं

Daily Samvad
3 Min Read

3 सरकारी मैडीकल कॉलेजों, 22 जिला अस्पतालों और 41 सब डिवीजऩल अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड किये स्थापित: ब्रह्म मोहिंद्रा

डेली संवाद, चंडीगढ़
इनफ्लूएंजा ए एच1एन1 के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजऱ स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने इनफ्लूएंजा ए एच1एन1 से निपटने के लिए राज्य की तरफ से किये प्रबंधों और कामों की समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इनफ्लूएंजा ए एच1एन1 से निपटने सम्बन्धी दिशा -निर्देश राज्य के सभी जि़लों को पहले ही भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनफ्लूएंजा ए एच1एन1 के प्रबंधों के मद्देनजऱ 3 सरकारी मैडीकल कालेजों, 22 जिला अस्पतालों और 41 सब डिविजऩल अस्पतालों में अलग आइसोलेशन वार्ड स्थापित किये गए हैं।

जी.एम.सी अमृतसर, पटियाला और पी.जी.आई.एम.ई.आर चंडीगढ़ में मुफ़्त जांच

उन्होंने बताया कि इन मामलों की जांच जी.एम.सी अमृतसर, पटियाला और पी.जी.आई.एम.ई.आर चंडीगढ़ में मुफ़्त की जा रही है। इसके अलावा इन सभी सरकारी अस्पतालों में इनफ्लूएंजा ए एच1एन1 के सभी संदिग्ध और पुष्टि वाले मामलों का इलाज मुफ़्त किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 2019 में इनफ्लूएंजा एऐच1ऐन1 के 140 संदिग्ध मामलों की मुफ़्त जांच की गई और इनमें से 60 मामले पॉज़टिव पाए गए। राज्य में 7 मरीज़ों की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य बीमारियों के कारण मौत हुई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रोगी के घरों का दौरा किया और इन मरीजों के संपर्क में आए 435 लोगों का भी मुफ़्त इलाज किया गया।
मोहिन्द्रा ने राज्य के लोगों से अपील भी की कि यदि उनको फ्लू से पीडि़त रोगी का पता लगे जिनको खाँसी, ज़ुकाम और तेज़ बुख़ार के लक्षण हों तो तुरंत सरकारी हस्पताल में सूचना दें जिससे ऐसे संदिग्ध रोगी का समय रहते इलाज किया जा सके। उन्होंने लोगों को फिर अपील करते हुए कहा कि यदि राज्य के लोग सही समय पर इस सम्बन्धी सूचना पहुँचा देें तो इनफ्लूएंजा एच1एन1 का सही इलाज प्रदान किया जा सकता है और इस नामुराद बीमारी के कारण हो रही मौतों को घटाया और टाला जा सके।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *