पश्चिमी यूपी की 22 में से 11 सीटों पर लड़ेगी बसपा, सपा को महज 8 सीट मिलेगी, देखें पूरी लिस्ट

Daily Samvad
3 Min Read

अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली
बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए तीन दलों के बीच सीट को लेकर सहमति बन गई है।

आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ बैठक की थी, जिसके बाद आरएलडी को सूबे की तीन सीटें दी गई हैं और पार्टी का एक उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर उतरेगा. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है।

सूत्रों की मानें तो पश्चिम यूपी की 22 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है. पश्चिम की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 8 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी को मिली हैं.सूबे की अभी 56 सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हुई है।

पश्चिम यूपी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

  • नोएडा (बसपा)
  • गाजियाबाद (बसपा)
  • मेरठ-हापुड़ (बसपा)
  • बुलंदशहर (बसपा)
  • आगरा (बसपा)
  • फतेहपुर सिकरी (बसपा)
  • सहारनपुर (बसपा)
  • अमरोहा (बसपा)
  • बिजनौर (बसपा)
  • नगीना (बसपा)
  • अलीगढ़ (बसपा)

पश्चिम यूपी की इन आठ सीटों पर सपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

  • हथरस (सपा)
  • कैराना (सपा)
  • मुरादाबाद (सपा)
  • संभल (सपा)
  • रामपुर (सपा)
  • मैनपुरी (सपा)
  • फिरोजाबाद (सपा)
  • एटा(सपा)

सपा-बसपा गठबंधन में चौधरी अजित सिंह का पार्टी आरएलडी शामिल हो गई हैं. इन तीनों पर लड़ेगी चुनाव

  • बागपत (आरएलडी)
  • मुजफ्फरनगर (आरएलडी)
  • मथुरा (आरएलडी)

बता दें कि सपा और बसपा ने 23 साल की आपसी दुश्मनी को भुलाकर गठबंधन किया है. शनिवार को अखिलेश यादव और मायावती ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन का ऐलान किया था. सीट शेयरिंग को लेकर मायावती ने घोषणा की थी कि सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर सपा-बसपा चुनाव लड़ेगीं. इसके अलावा रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बाकी बची 2 सीटें सहयोगी दल के लिए रखी गई थी।

सपा-बसपा गठबंधन में तीसरी पार्टी के रूप में राष्ट्रीय लोकदल की एंट्री हुई है. सपा-बसपा गठबंधन ने आरएलडी को पहले 2 सीटें देने की बात कही थी, जिस पर अजित सिंह राजी नहीं थे. वो चार सीटों की लगातार मांग रहे थे. इसको लेकर बुधवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में बैठक हुई थी. इसी दौरान सीट शेयरिंग का फॉर्मूल तय हुआ, जिसमें आरएलडी को बागपत, मथुरा और मुजफ्फरनगर सीटें देना का फॉर्मूला तय हुआ है. इस तरह से आरएलडी को तीसरी सीट सपा को अपने कोटे से देना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *