-
पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा कि पिछले एक साल में शहर का नुकसान हुआ
-
एसे मेयर जगदीश राजा को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के पूर्व मेयर और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील ज्योति ने कहा कि कांग्रेसी विधायक परगट सिंह के आराेपों के बाद मेयर जगदीश राजा को इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व मेयर ने कहा कि विधायक ने मेयर को कमजोर बताया है और साफ कहा है कि इससे नुकसान होगा।
सुनील ज्योति ने कहा है कि विधायक परगट सिंह से पहले वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू ने मेयर जगदीश राजा के लिए ऐसा ही कहा था। अब जगदीश राजा को अपनी ही पार्टी के दो विधायकों के विरोध के बाद अपना पद छोड़ देना चाहिए।
सुनील ज्योति ने कहा कि जगदीश राजा 10 साल तक लोगों को गलत मुददों पर गुमराह करते रहे। इन मुददों पर वह अब बात भी नहीं करते। विधायक परगट ने सीएम अमरिंदर सिंह के सामने जो आरोप लगाए हैं उससे साफ है कि अगर कमजोर मेयर रहेगा तो शहर का नुकसान ही होगा। मेयर बताएं कि 1 साल में उन्होंने क्या काम किया है। नहीं तो भाजपा बताएगी कि उन्होंने कौन से काम किए थे और कांग्रेसी मेयर ने 1 साल में किस तरह शहर का नुकसान किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।