डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिंदर भगत ने कहा है कि कांग्रेसी विधायकों की अपने ही सरकार में सुनवाई नहीं है और ना ही उनके कहने पर विकास के कार्य हो रहे हैं। चारों तरफ विकास कार्यों का ठप होना और जनता से किए वादे पूरे ना करना जनता के साथ धोखा साबित हो रहा है।
भगत ने कहा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी ना कोई विकास के कार्य हो रहे हैं ना कोई प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। जनता को दिए जाने वाली सभी सहूलतें जैसे सगुन स्कीम, आटा दाल स्कीम, पेंशन स्कीम सभी रुके पड़े हैं। गरीब और मजदूर लोगों को 10,000 से लेकर 50000 तक बिजली के बिल आ रहे हैं जो के पहली सरकार के समय 400 यूनिट माफ होने के कारण कोई भी बिल नहीं आता था।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में जो हर विधानसभा में 30 बेड के हस्पताल बनाए गए थे उनमें 2 साल बीत जाने के बाद भी ना कोई डॉक्टर, ना कोई मशीनरी लगी है और बिल्डिंग खराब हो रही है। जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रही है। इन सभी सभी कारणों से जनता के मन में बहुत भारी रोष है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।