चंडीगढ़। कभी गारबेज डंप से कूड़ा उठाने वाला एक व्यक्ति अब देश की सबसे प्रमुख सिटी चंडीगढ़ का मेयर बन गया है। चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया कभी कूड़े के डंप से कूड़ा बीनते थे। डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा उठाकर वे अपने परिवार का पालन करते थे। अपने संघर्ष की बदौलत उन्होंने कामयाबी की मंजिल दर मंजिल हासिल की और आज उसी शहर के मेयर बन गए।
मेयर चुने गए राजेश कालिया ने जिंदगी के कई बुरे दौर देखे, लेकिन कड़ी मेहनत से मेयर का प्रतिष्ठित पद हासिल किया है। कालिया ने कहा, मेयर चुनाव से पहले उन्हें टेरेरिस्ट की तरह पेश किया गया, मुझ पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। ऐसे हालात बने कि परिवार ने मेयर चुनाव से हटने तक की सलाह दे डाली, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और जीत दर्ज की।
इस तरह विरोधियों की बोलती बंद कर दी। कालिया ने कहा कि उनके बारे में असलियत बहुत ही कम लोगों पता है। कालिया ने बताया कि वह 15 दिन तक आगरा की टुंडला जेल में रहे, लेकिन वह किसी क्रिमिनल मामले में नहीं, बल्कि राम मंदिर के आंदोलन में जेल गए थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किसी भी मामले में उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया। (साथ में जागरण से इनपुट)
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।