जालंंधर के लोगों को अब मिलेगा आवारा पशुओं से छुटकारा, मेयर और डीसी की मौजूदगी में MoU साइन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
शहर में आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिए जालंधर नगर निगम ने आज शाहकोट के कानिया कला गौशाला में आवारा पशुओं को शिफ्ट करने के लिए जिला कल्याण सोसाइटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

मेयर जगदीश राजा और डीसी वरिंदर कुमार शर्मा की मौजूदगी में पशु कल्याण सोसाइटी के सदस्य और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट शाहकोट नवनीत कौर बल और संयुक्त आयुक्त नगर निगम राजीव वर्मा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इकरारनामे में ये है

एमओयू के अनुसार, नगर निगम कानिया कलां गौशाला में निर्माणाधीन शेड के लिए 30 लाख रुपये का भुगतान करेगा। इसी तरह, वे पशुओं के चारे के लिए जिला पशु कल्याण सोसायटी को प्रति पशु प्रति दिन 32 रुपये का भुगतान करेंगे। यह भुगतान अग्रिम में नागरिक निकाय द्वारा गौशाला में जानवरों को भेजने से पहले किया गया था।

डीसी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नेक काम में सहयोग सुनिश्चित करेगा। डीसी शर्मा ने कहा कि आवारा जानवर शहर में एक गंभीर परेशानी का कारण बन रहे थे और साथ ही लोगों के जीवन और संपत्ति के लिए एक बड़ा खतरा था।

मेयर जगदीश राज राजा ने डीसी को आश्वासन दिया कि नगर निगम इस काम को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को हर तरह की मदद और सहायता का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वरिंदर पाल सिंह बाजवा, नवनीत कौर बल और संजीव शर्मा, मेयर के ओएसडी हरप्रीत वालिया, सतबीर सिंह बाजवा, नगर निगम के हैल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *