डेली संवाद, जालंधर
पंजाब समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार को अचानक मौसम के रुख में आया बदलाव देर रात तक जारी रहा। यहां मंगलवार को कई इलाकों में बारिश जारी है। पश्चिमी विक्षोभ में परिवर्तन के कारण सोमवार सुबह बादल छाया रहा, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं से झमाझम बारिश हुई, जो मंगलवार सुबह को भी जारी है।
दिल्ली एनसीआऱ में दिन में ही अंधेरा छा गया। वहीं हिमाचल और जम्मू और कश्मीर के कई भागों में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
हिमाचल के शिमला, कुल्लू मनाली, चंबा, किन्नौर, मंडी सहित हिमाचल के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नेशनल हाईवे सहित 200 छोटी बड़ी सडक़ें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी का संकट भी खड़ा हो गया है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक इस बार पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने के कारण अच्छी बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हवा की दिशा में भी बदलाव हुआ है।
पहले हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर से थी। ठंडी हवा के पीछे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर था। अचानक हुए बदलाव के कारण बारिश और फिर तेज हवाओं ने सर्दी का एहसास करा दिया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






