डेली संवाद, जालंधर
देहाती पुलिस के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि कंगलीवाल पुली के निकट नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी को 9 पिस्तौल 73 राउंड व 260 ग्राम हेरोईन सहित 5 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त जानकरी मिली थी कि उक्त दोषी हथियार की खेप देने के लिए कँगनीवाल एरिया में देखा गया है। जिस पर पुलिस ने कंगनीवाल पुली के पास सख्त नाकाबंदी लगा दी, तभी एक व्यक्ति जिसने हाथ मे एक वजनदार बोरा पकड़ा हुआ था। उसे रोक के नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम इसरार एहमद वासी बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया।
उसके हाथ मे पकड़े बोरे की तलाशी ली गई जिसमें 2 गन 315 बोर, 2 पिस्तौल 12 बोर व 8 जिंदा राउंड 12 बोर, 5, 315 बोर 3 बरामद हुए। उक्त दोषी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 25 असला एक्ट मे थाना पतारा में दर्ज किया गया है, दोषी के पास और गहराई से पूछताछ की जा रही है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






