डेरा बाबा नानक विकास अथॉरिटी के तर्ज पर बनेगी अथॉरिटी
डेली संवाद, श्री आनन्दपुर साहिब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज श्री आनन्दपुर साहिब विकास अथॉरिटी के गठन का ऐलान किया जो इस साल नवंबर महीने में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में विकास योजनाओं को अमल में लायेगी।
इस क्षेत्र के लोगों को लिफ़्ट सिंचाई की सुविधा मुहैया करवा कर उनका सामाजिक-आर्थिक जीवन स्तर संवारने के लिए लिफ़्ट सिंचाई स्कीमों का नींव पत्थर रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजैक्ट 9 चरणों में पूरा होगा और पहले चरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
इस इलाके में विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी दौरे को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने उस समय यहाँ के निवासियों और किसानों की सुविधा के लिए लिफ़्ट सिंचाई प्रोजैक्ट शुरू करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि इस स्कीम से 80 गाँवों की पानी की ज़रूरत पूरी होगी जिसमें से पहले चरण में 4 गाँवों का चयन किया गया है।
9.52 करोड़ की लागत वाली लिफ़्ट सिंचाई स्कीम का नींव पत्थर रखा
मुख्यमंत्री ने बताया कि 9.52 करोड़ रुपए की लागत वाला यह समूचा प्रोजैक्ट अगले 3 सालों में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह स्कीम पानी की कमी से जूझ रहे यहाँ के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।
विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह की माँग स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि विकास योजनाएँ विधिपूर्वक और योजनाबद्ध ढंग से बनाने और लागू करने के लिए श्री आनन्दपुर साहिब विकास अथॉरिटी का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह विकास अथॉरिटी डेरा बाबा नानक विकास अथॉरिटी के तजऱ् पर बनाई जायेगी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आनन्दपुर साहिब के गाँवों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए 26 करोड़ रुपए का ऐलान किया जिससे यहाँ के लोगों को पीने वाले पानी के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि नूरपुर बेदी के इलाके के गाँवों को भी पीने वाले साफ़ पानी के लिए ज़रुरी फंड दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2026 में 400 साला समागम के मद्देनजऱ कीरतपुर साहिब के लिए विशेष विकास योजना बनायी जायेगी। इसके अलावा कीरतपुर बस अड्डे और मार्केट के बीच पुल का निर्माण होगा जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, कांग्रेस के जि़ला प्रधान बरिन्दर सिंह ढिल्लों, पूर्व विधायक लव कुमार गोलडी, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव सरबजीत सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव विकास गर्ग, कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू और रूपनगर डिवीजऩ के कमिश्नर आर.के.कौशिक भी उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।