डेली संवाद, जालंधर
पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह बुलंद पर हमला करने के तीसरे आरोपी तोता को आखिरकार पुलिस ने आज काबू कर लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही 2 अन्य आरोपियों पारस व मनू को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार अजीत सिंह बुलंद पर हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन तीनों से कोई हथियार बरामद नहीं किया जा सका है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खिंगरा गेट में पत्रकार बुलंद पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में एक दिग्गज कांग्रेसी नेता का नाम उछलने के बाद पुलिस नरमी दिखा रही थी।
जिसे लेकर पेमा के प्रधान सुरिंदर पाल और अन्य पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पत्रकारों के विरोध के चलते पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ना पड़ा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






