संगीता मौर्या, जालंधर
शहर की सेवी संस्था ‘कारवां’ के सदस्यों ने मानसिक दिव्यांगों के बीच जाकर पिंगला घर में गणतंत्र दिवस मनाया। संस्था के सदस्यों निक्स एन्ड नीलू, ईशा, पूजा और माही ने इन विशेष लोगों के बीच जा कर उन्हें उपहार दिए तथा उनके साथ तिरंगा फहराया।
संस्था के सदस्यों का ये कहना है कि ये लोग भी समाज का एक हिस्सा हैं और इन को भी पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम लोगों को इनके बीच में आकर आज बहुत ही अच्छा लग रहा है। जिन लोगों को उनके अपने भी त्याग चुके हैं उनको ख़ुशी के चंद पल प्रदान करने से हम लोगों को बहुत ही संतुष्टि मिली।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।