डेली संवाद, रोपड़
रोपड़ पुलिस ने पहलवान ग्रुप के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नैशनल हाईवे पर डकैती के पांच मामलों में शामिल थे। उनके चार साथी अभी भी फरार हैं। पहलवान ग्रुप का खन्ना के गांधी ग्रुप के साथ भी संबंध है। ये फतेहगढ़ साहिब, खन्ना और पटियाला कॉलेजों में छात्र राजनीति में भी बवाल करते रहे हैं।
सीआईए टीम ने एक गाड़ी का 10 किमी पीछा करने के बाद एक राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर और एक कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वेटलिफ्टर नीलामल उर्फ बिल्ला निवासी रसूला (खन्ना), RIMT कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व खन्ना निवासी विशाल और राजपुरा के गुरजोत के रूप में पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों पर पटियाला में डकैती के दो मामलें दर्ज है।
बदमाशों से वेपन और गोलियां बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चार पिस्तौल (32 बोर) और 22 जिंदा गोलियां बरामद की हैं, जिसे मेरठ (उत्तर प्रदेश) से खरीदे गए हैं। एसएसपी, रोपड़, स्वपन शर्मा ने कहा कि पकड़े गए बदमाश सरहिंद के पहलवान गुट के हैं। वे रोपड़, खन्ना और फतेहगढ़ साहिब में डकैती के पांच मामलों में शामिल थे।
पकड़े गए बदमाश पिछले साल नवंबर में सरहिंद और खन्ना में एक मोटरसाइकिल और दो शराब ठेके की लूट में शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में है। सूत्र बताते हैं कि कुछ महाराष्ट्र और गुजरात भाग गए हैं। माना जाता है कि गिरोह का एक सदस्य विदेश भाग गया है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






