चोनबुरी। थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में रहने वाले क्रिस्टाडा सुपोल को अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि वे रात में ईयरफोन कान में लगाकर गाना सुन रहे थे।
दरअसल, 24 साल के क्रिस्टाडा का फोन चार्जिंग पर भी लगा था और वह उसी दौरान ईयरफोन लगाकर गाने भी सुन रहे थे, तभी उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, क्रिस्टाडा ने ईयरफोन के स्पीकर मुंह में दबा रखा था और उसी दौरान बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोनबुरी प्रांत में क्रिस्टाडा किराए के घर पर रहते थे और रविवार सुबह जब मकान मालिक उनके घर पहुंचा तो उन्होंने क्रिस्टाडा की डेड बॉडी बिस्तर पर देखी। पुलिस के मुताबिक, क्रिस्टाडा के कान में ईयरफोन लगा था और पुलिस को भी करंट लगने की वजह से ही उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि, करंट इतनी तेज था कि क्रिस्टाडा के कान के पास का कुछ हिस्सा भी बुरी तरह जल गया।
चोनबुरी प्रांत की पुलिस के मुताबिक, क्रिस्टाडा के पास सैमसंग का मोबाइल फोन था, लेकिन उनका चार्जर लोकल कंपनी का था। जिस वजह से फोन में चार्जिंग के दौरान बिजली का झटका आ गया।
पुलिस का कहना है कि, “क्रिस्टाडा की मौत से दूसरों को सबक लेना चाहिए क्योंकि सस्ते और नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से और फोन चार्जिंग पर लगाकर बात करने से आपकी जान भी जा सकती है।”
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।