डेली संवाद, चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा है कि अमरिंदर सरकार पूर्ण कर्ज माफी से मुकर गई है तथा किसान राहत के नाम पर कुछ किसानों के कर्ज माफ करके उसका लाभ लोकसभा चुनाव में उठाने की कोशिश कर रही है।
मान ने कहा कि कर्ज माफी को लेकर गांव-गांव और शहर-शहर कैप्टन सरकार अपनी झूठी उपलब्ध्यिों के होर्डिंग्स और पोस्टर लगवा रही है और सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में यह होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां के किसानों पर करीब एक लाख करोड़ का कर्ज है। इनमें संस्थागत ऋण 80,000 करोड़ रुपये और गैर-संस्थागत ऋण 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। यही वजह है कि यहां किसान आत्महत्या दर लगातार बढ़ रही है। अब तक यहां 430 किसान कर्ज के चलते आत्महत्या कर चुके हैं। इसके बावजूद कैप्टन सरकार किसानों के साथ छलावा करने से बाज नहीं आ रही है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।