डेली संवाज, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल डी-वार्मिंग डे के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। दसवीं कक्षा के बच्चों ने प्राइमरी विंग में प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों को बताया कि उन्हें स्वस्थ रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए व पेट में कीड़े किन वजह से होते हैं।
बच्चों ने ‘सैलीब्रिटी लाइफ विद वार्म फ्री स्टेट’ का बैनर बनाकर अवेयरनैस रैली निकाली। हर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा करवाई गई जिसमें बच्चों को टिप्स दिए गए कि स्वयं को कैसे रखा जा सकता है।
बच्चों ने बहुत ध्यान से इन बातों को सुना। उन्हें बताया गया कि जो बच्चे नंगे पैर चलते हैं, गंदे हाथों से खाना खाते हैं वे बच्चे इंफैक्टिड हो जाते हैं, ऐसी हालत में बच्चे बीमार हो जाते हैं तथा अनीमिक हो जाते हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






