लखनऊ। लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक नए गठबंधन के संकेत दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बीएसपी के गठबंधन से दरकिनार होने के बाद कांग्रेस और शिवपाल यादव की पार्टी के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है।
प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला अभी पूरा नहीं हो पाया है। शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) 20 सीटों की मांग कर रही है।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि एसपी से टिकट ना पाने वाले कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस से लड़ सकते हैं। कांग्रेस फिलहाल यूपी की 80 सीटों पर प्रत्याशी भी नहीं चुन पाई है। ऐसे में अगर एसपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट से लड़ते हैं तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ना तय है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।