श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद आज सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) की बेहद अहम बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, सुबह 9:15 बजे होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा में CRPF के जवान शहीद हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यलय में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे। साथ ही इस अहम बैठक में NSA और NSC के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
गुरुवार शाम से ही दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर हर जगह लगातार बैठकों का दौर चला। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली. राजीव राय ने CRPF वॉर रूम में मौजूद आला अधिकारियों से रिपोर्ट ली और उसके बाद गृह मंत्री को सारी जानकारी दी।
हादसे की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी पुलवामा जाएगी। इस टीम में 12 सदस्य होंगे जिसका नेतृत्व IG रैंक के अधिकारी करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री भी घटनास्थल पर जा सकते हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक भी शुक्रवार को जम्मू से श्रीनगर जाएंगे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






