अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देकर पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें अपने बयान के लिए जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई देश नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता, कोई धर्म नहीं होता है और कोई जात नहीं होती।
उनके इसी बयान पर बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सिद्धू जी आपके लिए पायल भेजी है उपहार में, पहन के अपने यार दिलदार इमरान खान की धुन पर नाचिए।’ बग्गा ने ये पायल सिद्धू के चंडीगढ़ वाले पते पर भेजी हैं। इसमें उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तानी सिद्धू लिखा है।
. @sherryontopp सिद्धू जी आपके लिए पायल भेजी है उपहार में, पहन के अपने यार दिलदार इमरान खान की धुन पर नाचिए pic.twitter.com/SImgnI6Ugz
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 15, 2019
जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो? यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि पिछले 71 साल से यह सब हो रहा है । क्या वह कभी रूके हैं। मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है। मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है। मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






