- शहीदों को नमन …..
- भावुक भरी आवाज में अब बस और नहीं ……… का नारा देकर सरकार से जबावी कार्रवाई की मांग की
डेली संवाद, लुधियाना
अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित लुधियाना के सुन्दर नगर डायमंड काम्प्लेक्स में तेरा पंथ युवक परिषद लुधियाना, तेरा पंथ सभा व तेरा पंथ महिला मंडल द्वारा कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर जवान शौर्य स्मृति सभा का आयोजन किया गया।
कुलदीन जैन सुराना, मनोज जैन धारीवाल की अध्यक्षता में रखे गए श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक सुरिंदर डावर, सभा अध्यक्ष राय चंद चौरगड़िया, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू वैद्य पहुंचे व् शहीदों को शत शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शौर्य स्मृति सभा का आरम्भ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया व् उपरान्त एक मिंट का मौन, नवकार महामंत्र व् लोगसय का पाठ कर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दर्शिल चोपड़ा ने देश भक्ति का गीत सुना कर जवानों की वीर गाथा को याद किया।
इस अवसर पर विधायक सुरिंदर डावर ने कहा कि आंतकी हमले में हमारे देश के शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत जाया नहीं जाएगी और इनके दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में हमारे शहीद हुए सैनिकों की शाहदत सदैव अमर रहेगी।
सभा अध्यक्ष राज चंद चौरगड़िया, कुलदीन जैन सुराना व् स्वयम सेवक विशाल शर्मा ने कहा कि पुरे देश की जनता एकजुट है और आंतक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद करेगी। इस अवसर पर महिला मंडल मंत्री प्रमिला पुगलिया, मंत्री विनीत वैद्य, जतिंदर वैद्य, राज कुमार, कुलदीप पुगलिया, महेश सुराना, सुनील पारख इत्यादि उपस्थित हुए।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






