चयन कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची राहुल को भेजेगी
डेली संवाद, चंडीगढ़
पार्टी अध्यक्ष को सीधे अधिकार देने के पिछले अमल को विदाई देते हुए पंजाब कांग्रेस राज्य की 13 सीटों के लिए चुने गए उम्मीदवारों की मुकम्मल सूची अंतिम चयन के लिए राहुल गांधी को भेजेगी। यह फ़ैसला पंजाब भवन में रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में चयन कमेटी की एक मीटिंग के दौरान लिया गया।
यह फ़ैसला राहुल गांधी के गतिशील नेतृत्व मेें पार्टी की मज़बूत लोकतांत्रिक प्रणाली और नये खुलेपन का चिह्न है। यह पार्टी अध्यक्ष के सुझाव के समर्थन के तौर पर आया है जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य इकाईयाँ फ़ैसला लेने के लिए सिफऱ् हाई कमान को अधिकृत करने की जगह प्रस्तावित उम्मीदवारों के नाम भेजें।
सुझाव का जि़क्र करते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पी.पी.सी.सी.) के प्रमुख सुनील जाखड़ ने यह प्रस्ताव मीटिंग में स्वीकृत करने के लिए पेश किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाना है जिसके लिए सभी हलकों से जीतने वाले उम्मीदवार खड़े करने की ज़रूरत है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस की जीत को यकीनी बनाना और केंद्र में सरकार का गठन करना है। उन्होंने निजी संबंधों से ऊपर उठने की सभी सदस्यों से अपील करते हुए सिफऱ् जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कहा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी गठजोड़ के हक में नहीं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सिफऱ् कांग्रेस के सदस्यों /वर्करों को इन चुनाव में खड़े करना चाहिए जो कि पार्टी के हक में है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि तीन अकाली दल और दो आम आदमी पार्टियों के चुनाव में होने से स्थिति स्पष्ट तौर पर कांग्रेस के हक में है। उन्होंने सिलसिलेवार सामाजिक इंजीनियरिंग के द्वारा सभी जातियों और धर्मों को उपयुक्त नुमायंदगी देने पर ज़ोर दिया।
राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके पास चुने गए उम्मीदवारों के नाम भेजे जाएँ
पंजाब मामलों की इंचार्ज और ए.आई.सी.सी. की सचिव आशा कुमारी ने बताया कि 13 सीटों के लिए कुल 180 अर्जियां प्राप्त हुई हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके पास चुने गए उम्मीदवारों के नाम भेजे जाएँ। यह विधि हिमाचल प्रदेश और चण्डीगढ़ में भी पार्टी द्वारा अपनाई गई। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी निवेदकों की सूची सभी सदस्यों को दी जाये जो अपनी पसंद पर निशानी लगाने और संभावी उम्मीदवारों बारे अपने सुझाव दें।
आशा कुमारी ने कहा कि यह चुनाव देश और कांग्रेस के लिए बहुत ज़्यादा अहम है। पंजाब की सभी 13 सीटें जीतना पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीदवारों के चयन का मुख्य मापदंड विजेता सामथ्र्य होने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
सदस्यों को प्राथमिकता नंबर लगाने की आज्ञा दी जायेगी
मीटिंग में सुझाव को स्वीकृत कर लिया गया और यह फ़ैसला किया कि निवेदनकारों के नाम चयन कमेटी के बीच सर्कुलेट किये जाएँ और फिर चुने गए नाम स्क्रीनिंग कमेटी के पास पेश किये जाएंगे जो केंद्रीय चयन कमेटी को भेजे जाएंगे। मीटिंग में किये गए फ़ैसले के अनुसार सदस्यों को प्राथमिकता नंबर लगाने की आज्ञा दी जायेगी। मीटिंग के दौरान यह भी फ़ैसला किया गया कि यह चुनाव लडऩे के लिए मौजूदा विधायकों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया कि इसको विलक्षण मामलों में स्वीकृत किया जायेगा।
मीटिंग में उपस्थित चयन कमेटी के दूसरे सदस्यों में प्रताप सिंह बाजवा, रजिन्दर कौर भट्ठल, राणा गुरमीत सिंह सोढी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, भारत भूषण आशु, कुलदीप वैद्य, किक्की ढिल्लों, निर्मल शतराणा, कैप्टन सन्दीप संधू, कुलजीत नागरा, गुरकिरत सिंह (ए.आई.सी.सी. सचिव) और पी.पी.सी.सी. की सामान्य जत्थेबंदियों के प्रमुख उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






