नई दिल्ली। देश की बड़ी डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म मोबिक्विक (MobiKwik) ने अपने यूजर्स के लिए ऐप पर डिजिटल लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत की है. मोबिक्विक ने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी में माइक्रो इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च की है। कंपनी ग्राहक को 20 रुपये मासिक प्रीमियम पर 1 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस ऑफर कर रही है।
इतना देना होगा प्रीमियम
मोबिक्विक की तरफ से शुरू की गई लाइफ इंश्योरेंस में ग्राहकों को तीन इंश्योरेंस विकल्प मिलेंगे. इसमें आप 20, 30 और 40 रुपये मासिक प्रीमियम पर लाइफ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. 20 रुपये के प्रीमियम में 1 लाख, 30 रुपये में 1.5 लाख रुपये और 40 रुपये मासिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं।
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आपको अपने मोबाइल में मोबिक्विक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप इस पॉलिसी का फायदा उठा पाएंगे. यह प्रोसेस पेपरलेस और 2 स्टेप प्रोसेस है जिसे पूरा करने में सिर्फ 10 सेकंड लगेगा और इंश्योरेंस पॉलिसी इश्यू हो जाएगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।