डेली संवाद, जालधर
नार्थ विधानसभा से युवा राष्ट्र वाहिनी संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी की मेहनत आखिरकार रंग लाई।पिछले दो सालों से फोकल पॉइंट चौक में लगे कूड़े के ढेर को साफ करने व नैशनल हाईवे के द्वारा बनाएं गए ड्रेन की सफाई को लेकर वह हर एक प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार विधायक बावा हैनरी, सांसद संतोख सिंह चौधरी, डीसी वरिंदर शर्मा व केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद एक दो बार कूड़े के ढेर को साफ किया, लेकिन समस्या का जब पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ तब उन्होंने सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर बाहर कूड़े की रहेड़ी खड़ी करके वहीं पर धरने पर बैठ गया।
जिसके बाद नैशनल हाईवे की तरफ से ड्रेन की सफाई करवाई गई। तिवारी ने कूड़े को समस्या को हल करने के लिए कई विधायक, सांसद से भी मिले मगर उन्होंने कहा यह काम नामुकिन हैं क्योंकि कूड़े को कहीं शिफ्ट नही किया जा सकता। जिसके बाद उन्होंने अपने मन में एक लक्ष्य रखा कि वह इस कूड़े को ढेर साफ करा के ही दम लेंगे।
जिसके बाद उन्होंने कूड़े को लेकर इलाके के लोगों को घर घर जाकर उन्होंने जागरूक किया और कूड़े के लिए दूसरी जगह सिलेक्ट की। जिसके बाद में इलाके के दुकानदारों को साथ लेकर उन्होंने कूड़े वाली जगह को साफ करवाया और उस जगह पर पेड़ पौधे लगाकर उस जगह को अच्छा रूप प्रदान किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।