डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में थानों के प्रभारी और एसएचओ के तबादले हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने इन सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नई ज्वाइनिंग करने के लिए कहा है।
इन एसएचओ को बदला गया
थाना 1 के प्रभारी धर्मवीर, थाना 2 के प्रभारी सुखदेव सिंह , थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह, थाना 5 के प्रभारी कमलदीप सिंह, थाना 7 के प्रभारी नवीन पाल सिंह लहल, थाना 8 के प्रभारी परमदीप सिंह, थाना बारादरी के प्रभारी सुखबीर सिंह, थाना कैंट के प्रभारी कुलवीर सिंह, नंगल शामा चौंकी के प्रभारी सेवा सिंह, थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी अमनदीप सिंह तैनात किए गए है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






