नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में हवाई हमला करने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। युद्ध की आशंका के चलते सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी में भी बड़ी कमजोरी देखने को मिली।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 241 अंकों की गिरावट के साथ 35,971 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 10,800 अंकों के स्तर से फिसल 10,798 अंकों पर खुला। सेंसेक्स फिलहाल 422.49 अंकों की गिरावट के साथ 35790 अंकों पर और निफ्टी 125.65 अंकों की गिरावट के साथ 10754 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में टाटा स्टील, सन क्लॉयड, डीएचएफएल, प्रेस्टीज, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंदी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ग्रॉसिम के शेयरों में मंदी का माहौल है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर 14078 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी टूटकर 13480 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबर में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। मेटल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.09 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वायुसेना के विमान ने आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए। जिसमें आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा, ’26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया।’
28 पैसे गिरा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 पैसे कमजोर होकर 71.26 के स्तर पर खुला है। हालांकि कल के कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.98 के स्तर पर बंद हुआ था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।