भाजपा कौंसलरों ने किया हंगामा
डेली संवाद, जालंधर
शहर में गंदगी समेत अवैध निर्माण और भाजपा कौंसलरों को सम्मान न दिए जाने को लेकर नगर निगम हाउस में आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच अकाली-भाजपा कौंसलरों ने निगम हाउस से वाकआउट कर अपना विरोध जताया। इस दौरान मेयर जगदीश राजा ने पांच मिनट के अंदर 514 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया।
वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को लेकर मेयर जगदीश राजा ने आज निगम हाउस की मीटिंग बुलाई थी। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी समेत सभी अफसर मौजूद थे। मीटिंग में भाजपाईयों के नाम उद्घाटन पत्थर पर न होने से खफा विपक्षी दल अकाली-भाजपा के कौंसलरों ने जबरदस्त हंगामा किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।