• भू-माफियाओं से सरकारी जमीनों को खाली करवाकर गरीबों में बांटा जाएगा
• जनपद के 96,000 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल चुका है
महाराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज महाराजगंज में 131 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस जनपद में मुसहर जाति सबसे बदहाल स्थिति में है। जिस जमीन पर इनकी झोपड़ी है, उसका भी पट्टा उनके नाम पर नहीं है।
प्रदेश सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स चलाकर बड़े-बड़े भू-माफियाओं ने सरकारी जमीनों को खाली करवाया जा रहा है। ये जमीनें गरीबों में बांटी जाएंगी। प्रदेश सरकार मुसहर जाति के लोगों को शत-प्रतिशत आवास देगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ माता आद्रवासिनी लेहड़ा के मंदिर की बड़ी मान्यता है। हम महाराजगंज के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही शिव मंदिर एवं तालाब का प्रर्यटन विकास व सौन्दर्यीकरण की भी योजना है।
प्रदेश और केंद्र की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री
शहर के चौक बाजार में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि विकास के जो कार्य हो रहे हैं, उससे आम जन को बड़ी सुविधा होगी। प्रदेश की और केंद्र की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बिना भेदभाव के हर गांव में विकास परख योजनाओं को तेजी से पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसके परिणाम दिखाई भी देने लगे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का बड़ा कार्य किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। जिससे अब किसानों को खाद, बीज और दवा के लिए नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 96,000 किसान इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं।
पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। बाकी लोगों को प्रदेश सरकार अपने बजट से स्वास्थ्य बीमा कवर देगी। अब किसी भी गंभीर बीमार से पीड़ित उत्तर प्रदेश का व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।
महाराजगंज और कुशीनगर जैसे जनपदों में विगत वर्षों में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप काफी देखा गया है। यह बीमारी गंदगी से फैलती है, इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वच्छता के दृष्टिगत हर गरीब के घर में एक-एक शौचालय बनवाने का कार्य सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान भी आरंभ हो चुका है।
सभी परिवारों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपके इस जनपद में 18 वनटांगिया गांव हैं। जिन्हें आजादी के बाद से कोई सुविधा नहीं मिल पाई थी। न किसी का राशन कार्ड बना था, न कोई पेंशन, न कोई स्कूल और न ही अन्य कोई सुविधाएं मिली थीं।
आज हमने उन सभी गांवों को राजस्व गांव की मान्यता दे दी है। उन सभी परिवारों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। हर परिवार को राशन कार्ड, पेंशन समेत प्रत्येक परिवार को बिजली का कनेक्शन निशुल्क दिया गया है। जिनके पास मकान नहीं थे, उन्हें आवास दिया जा रहा है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।