डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया के घर के बाहर गोली चली है। बताया जा रहा है कि गोली उनके गनमैन द्वारा अचानक चल गई है। इससे सड़क पर एक महिला निशा को गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंध में कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलुवालिया ने बताया कि उनका गनमैन शुभमचंद घर के बाहर सड़क पर अपनी गन साफ कर रहा था तभी सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल से गोली चल गई, जो महिला को लग गई।
जिसे घायल अवस्था में कांग्रेसी नेता काकू आहलूवालिया और लोगों ने पिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घायल महिला की पहचान नीशा पत्नी मंजीत सिंह निवासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।