नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने उनसे अमृतसर से उम्मीदवार बनने की अपील की है।
रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रभारी आशा कुमारी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि इस बार अमृतसर से वह चुनाव लड़ें। हालांकि अंतिम निर्णय अभी पूर्व प्रधानमंत्री को लेना है।
अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री की अमृतसर से जीत आसान है, उन्हें ज्यादा वक्त देने की भी जरूरत नहीं होगी। अमृतसर में डा. मनमोहन सिंह का घर है और उनके छोटे भाई भी वहीं रहते हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।