डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम में करोड़ों रुपए का डीजल चोरी का आरोप लगा है। ये आरोप आरटीआई एक्टिविस्ट्स सिमरनजीत सिंह ने लगाए हैं। उनका आरोप है कि नगर निगम के डिस्पोजल साफ करने की आड़ में निगम का खजाना साफ किया जा रहा है।
सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि नगर निगम में राजनीतिक व अफसरशाही और ठेकेदारों ने मिलकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। उन्होंने इसकी विजीलैंस जांच की मांग की है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।