डेली संवाद, जालंधर
अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि जालंधर लोकसभा हलके से चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के प्रत्याशी होंगे। उधर, कांग्रेस में मौजूदा सांसद संतोख चौधरी और मौजूदा विधायक सुशील रिंकू को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
जालंधर कैंट हलके में मीटिंग के दौरान सुखबीर बादल ने पार्टी वर्करों और नेताओं से अटवाल के लिए प्रचार मुहिम शुरू करने का आह्वान भी किया इससे पहले सुखबीर खडूर साहिब हलके से बीबी जागीर कौर को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुके हैं।
उधर, कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर सांसद संतोख चौधरी और विधायक सुशील रिंकू में जंग जारी है। सुशील रिंकू युवा और तेज माने जाते हैं, जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पसंद बन सकते हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






