इनोकिड्स के नन्हें-मुन्नों ने कैंप कामरेड फगवाड़ा में एक दिन का एडवैंचर कैंप लगाया

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
Innocent Heart के चारों स्कूलों के इनोकिड्स के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने कैंप कामरेड फगवाड़ा में एक दिन का एडवैंचर कैंप लगाया। यह कैंप ‘रॉक स्पोर्ट्स के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया। दो दिन चले इस डे-कैंप में इनोकिड्स के के.जी.1 तथा के.जी.2 के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को बहुत सी गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने जि़प-लाइन का भरपूर आनन्द लिया।

कमांडो नैट, बैलेंस बीम, बर्मा ब्रिज, हॉर्स हर्डल, स्पोर्ट क्लाइम विंग, डबल रोप ब्रिज, बौडी जार्ब आदि गतिविधियों के अलावा बच्चों ने पौट्री भी सीखी। दोपहर का खाना खाने के बाद बच्चों ने डी.जे. की धुन पर नृत्य किया। प्रत्येक बच्चे के लिए दस गतिविधियों में लेना आवश्यक बनाया गया।

इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारा) नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) पूजा राणा (रॉयल ब्लड) ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए आऊटडोर गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। कार्यकारी डायरेक्टर ऑफ स्कूल्स शैली बौरी ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के लिए इनोसैंट हार्ट की मैनेजमैंट हमेशा प्रयत्नशील रहती है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *