नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के ठीक पहले जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को केंद्र सरकार ने देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस घोष की ख्याति मानवाधिकार मामलों के विशेषज्ञ के तौर पर रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को औपचारिक तौर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
जस्टिस पी. सी. घोष को लोकपाल नियुक्त करने के साथ न्यायिक सदस्यों के तौर पर जस्टिस दिलीप बी. भोंसले, जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती, जस्टिस अभिलाषा कुमारी, जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी होंगे। न्यायिक सदस्यों के साथ ही कमिटी में 4 अन्य सदस्यों के तौर पर दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामसुंदरम, महेंद्र सिंह और डॉक्टर इंद्रजीत प्रसाद गौतम भी शामिल किए गए हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






