राहुल की न्यूनतम आय के तहत 72000 रुपये देने की घोषणा गरीबों के साथ छलावा : योगी

Daily Samvad
5 Min Read
राम मंदिर की सुनवाई में बाधा उत्पन्न करवाने के लिए कांग्रेस ने अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर रखी है

डेली संवाद, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तारामंडल में स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक प्रत्याशी जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करते हैं। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि कश्मीर और आतंकवादियों के मामले में उनकी पार्टी का स्टैंड क्या है?

योगी ने आगे कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोगों को भगवान और मंदिर की याद आने लगती है और वह मंदिरों में ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों। कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करती है, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अपने गले की माला पहनाना यह कृत्य उन लोगों का संस्कार दिखाता है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

राम मंदिर में देरी के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार

योगी ने कहा कि राम मंदिर में देरी के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की सुनवाई में बाधा उत्पन्न करवाने के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर रखी है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहते हैं कि 2019 से पहले राम मंदिर की सुनवाई न की जाए।

कांग्रेस ने देश में भुखमरी, अराजकता, आतंकवाद और नक्सलवाद पैदा किया

योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की मिनिमम आय के तहत 72000 रुपये देने की घोषणा गरीबों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि 48 वर्ष पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, लेकिन देश से गरीबी तो नहीं हटी, उल्टा कांग्रेस ने देश में भुखमरी, अराजकता, आतंकवाद और नक्सलवाद जरूर पैदा कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 72000 रुपये देने की बात करते हैं, मगर मोदी सरकार आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये, शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.5 लाख रुपये, शौचालय के लिए 20 हजार रुपये, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये, मनरेगा की मजदूरी, शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दे रही है।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश में विकास की जो नींव रखी थी, उसे 2019 में भी पुरजोर तरीके से आगे ले जाना है। देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था उसे नरेंद्र मोदी जी ने साकार किया है। योगी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन काल में केवल 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिल पाया था। वहीं मोदी जी की सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में ही 13 करोड़ लोगों को कनेक्शन दिया है।

पिपराइच की चीनी मिल को सपा-बसपा ने भ्रष्टाचार का स्मारक बना दिया था

योगी ने आगे कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश की चीनी मिलों को औने-पौने दामों में नीलाम कर प्रदेश के किसानों को कंगाल बना दिया था। हमारी सरकार आते ही हमने किसानों का 57 हजार 800 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 55 महीनों और कांग्रेस, सपा और बसपा के 55 वर्षों के कार्यकाल की तुलना अगर की जाए तो मोदी जी की सरकार के 55 महीनों का कार्यकाल इन भ्रष्टाचारियों के 55 वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।

योगी ने कहा कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना जो कांग्रेस सरकार के घोटालों का स्मारक बन गया था, आज वह 26 साल बाद मोदी जी के प्रयासों से फिर से शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि पिपराइच की चीनी मिल को सपा-बसपा ने भ्रष्टाचार का स्मारक बना दिया था, मगर हमारी सरकार बनते ही हमने पिपराइच की चीनी मिल को फिर से जीवित किया। आज गोरखपुर में फोर लेन सड़क बन रही हैं। गोरखपुर पर्यटन का केंद्र बन रहा है। यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हो पाया है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *