नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी को महाघोटाला बताया है. विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक स्टिंग वीडियो जारी कर नोटबंदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।
विपक्ष ने वीडियो के जरिए दावा किया है कि नोटबंदी के दौरान जब नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो गई थी, उसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता नोट बदलने के काम में लगे हुए थे। कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कुछ चौकीदारों ने देश को धोखा देने का काम किया है।
‘विपक्ष ने की वीडियो की जांच कराए जाने की मांग’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गए वीडियो को लेकर सभी मौजूद नेताओं ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. वीडियो के प्रमाणिकता की जांच करवाने का समर्थन करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें यह वीडियो किसी वेबसाइट से मिला था लेकिन इसकी वैधता की जांच होनी चाहिए. इस वीडियो में कुछ चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि यह वीडियो गुजरात का है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






