पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़, क्रास फायरिंग में गैंगस्टर घायल

Daily Samvad
3 Min Read

दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना में डेहलों के पास मंगलवार रात आर्गेनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट की टीम और गैंगस्टरों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से क्रास फायरिंग हुई। टांग में गोली लगने से एक गैंगस्टर घायल हो गया। इसके बाद टीम ने दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया। घायल गैंगस्टर की पहचान अमरवीर सिंह लाली और उसके साथी कुलदीप सिंह काका के रुप में हुई है।

घायल लाली को पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस हमले में एक मुलाजिम को भी मामूली चोट लगी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलने के बाद महानगर की पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

दोनों गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार ओसीसीयू की एक टीम मंगलवार दोपहर से ही दोनों गैंगस्टरों के लिए ट्रैप लगाए थी। टीम की अगुवाई एसआई हरदीप सिंह कर रहे थे। उनके साथ किरपाल सिंह भी थे। टीम को पता चला कि दोनों गैंगस्टर पटियाला में हैं तो पुलिस की टीम पटियाला पहुंची, लेकिन दोनों गैंगस्टर लुधियाना की तरफ निकल चुके थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। दोनों आरोपी स्विफ्ट कार में सवार थे। जब वे दोनों डेहलों में खाने को रुकने लगे तो पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया।

पुलिस टीम को देखते ही दोनों गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान गैंगस्टरों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस की एक गोली लाली की टांग पर जा लगी। जिससे वह गिर गया। कुलदीप को भी मुलाजिमों ने घेर लिया। दोनों के कब्जे से पहले मुलाजिमों ने हथियार लिए और घायल लाली को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद लुधियाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

गैंगस्टर लाली के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में करीब 12 मामले दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट कार मालेरकोटला की तरफ से आई थी। चौक के पास ही गोलियां चलने की आवाज आई तो वहां एकदम से भगदड़ मच गई। बाद में पता चला कि गाड़ी में गैंगस्टर सवार थे। जिन्हें पुलिस काबू करने आई थी।

टीम में शामिल एक मुलाजिम ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर लाली के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में करीब 12 मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से वांछित था। लाली ने कुछ समय पहले कांग्रेसी विधायक नवतेज सिंह चीमा को जान से मारने की धमकियां दी थी। जिसके बाद कांग्रेसी विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस को दे रखी थी। दो गैंगस्टरों को काबू कर लिया गया है, उनसे हथियार भी बरामद किए गए है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *