नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश में बने चुनावी मौसम में असंतुष्ट नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट सांसद हरिंदर सिंह खालसा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया।
दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के लोकसभा में 4 सांसद हैं और ये सभी पंजाब से आते हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी पहले ही फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा को निलंबित कर चुकी है. बीजेपी में आने के बाद हरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि देश में अभी सिर्फ एक ही पार्टी है जो देश को सही दिशा में ले जा सकती है और वह है भारतीय जनता पार्टी. बाकी सभी दल सत्ता के लोभी हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैंने बिना किसी शर्त के पार्टी को ज्वाइन किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हूं.’ इस अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हरिंदर सिंह खालसा के परिवार का सामाजिक जीवन काफी पुराना है. उनका परिवार पहले अकाली दल से जुड़ा था।
वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अफसर हैं. वह 1984 में सिख विरोधी दंगों के दौरान ओस्लो में थे. और वही एकमात्र ऐसे आईएफएस अफसर हैं जिन्होंने इस दंगे के विरोध में नौकरी छोड़ी थी।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






