सपा, रालोद और बसपा समाज और सेहत के लिए हानिकारक: PM मोदी

Daily Samvad
8 Min Read

सपा के स, रालोद के रा और बसपा के ब= सराब

डेली संवाद, मेरठ
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा, रालोद और बसपा के गठबंधन को ‘सराब’ बताया, तो राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कल A-SAT की बात कर रहा था, तो कुछ बुद्धिमान लोग थियेटर का सेट समझ रहे थे। मुझे इनकी बुद्धिमत्ता पर शक होता है।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक महाशक्ति बनकर सामने आया है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा के स, रालोद के रा और बसपा के ब से बचें, क्योंकि यह सेहत लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि यूपी ने दो लड़कों का खेल भी देखा है। दो लड़कों के साथ से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई है वह हैरान करने वाली है। मायावती पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहन जी ने जीवन के दो दशक लगा दिए, अब उसी पार्टी के लोगों से बहन जी ने हाथ मिला लिया।

मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता है। मैं अपना हिसाब दूंगा और इसके साथ ही दूसरों से हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो हिसाब बराबर होगा। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक ओर दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा। कांग्रेस नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 2014 से पहले महामिलावटी लोगों की सरकार थी। ये लोग आतंकियों को बचाते थे।

हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए

एयर स्ट्राइक पर विपक्ष द्वारा सबूत मांगने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं 130 करोड़ देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए। जो सबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं। 26 फरवरी को हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक किया था अगर उसमें कोई चूक होती तो ये लोग मेरा इस्तीफा मांगते, पुतला जलाते।

जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे।

मोदी ने कहा कि मैं किसी तरह का बोझ लेकर नहीं चलता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं किसी तरह का बोझ लेकर नहीं चलता। मेरे पास अपना क्या है? जो कुछ भी है वो देश का दिया हुआ है। जो देश ने दिया, जितना दिया है वो बहुत अधिक है। इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर रहे, जब देश के लोग बंटे रहें, समाज में दीवारें हों। ये सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं, सबका साथ-सबका विकास नहीं। उन्होंने कहा कि यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं, उन्होंने आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपए के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था। सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं। चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया।
प्रधानमंत्री ने योगी सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आज यूपी को लोगों को बिजली मिल रही है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल रहा है।

पिछली सरकारों में यूपी में आए दिन दंगे होते रहते थे

पिछले दो सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ योगी और भाजपा सरकार की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। जबकि सपा और बसपा की पिछली सरकारों में यूपी में आए दिन दंगे होते रहते थे, लोग यहां से पलायन तक कर गए थे। योगी मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले यूपी की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में सुरक्षा का एक नया माहौल तैयार किया, जिससे पलायन करने वाले लोग अपने घर वापस आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बसपा ने प्रदेश की चीनी मिलों को अपने करीबी कारोबारियों को औने-पौने दामों पर बेच दिया था। गन्ना् किसानों को सपा शासन में अपना पैसा पाने के लिए रोना पड़ता था। उन्होंने योगी उनके शासन का बकाया 35 हजार करोड़ रुपया योगी सरकार ने अपने शासनकाल में गन्ना किसानों को अदा किया है। जिनका अभी कुछ बकाया है, उन्हें भी उनका बकाया अदा किया जाएगा।

यूपी में अपराधी राम नाम सत्य है की यात्रा पर निकल रहे हैं

इससे पहले विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई तो प्रदेश की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो गई। पश्चिम यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया गया है। यूपी में अपराधी राम नाम सत्य है की यात्रा पर निकल रहे हैं।

योगी ने कहा कि पिछली सरकारें आपकी आस्था पर कुठाराघात करती थीं। आपको कांवड़ यात्रा नहीं करने देती थी। मां-बहन, बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम होता था। अब सारा अवैध काम और सारी गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब शांति है।

योगी ने कहा कि कल एक नया कार्य हुआ है

योगी ने कहा कि कल एक नया कार्य हुआ है। भारत दुनिया की अंतरिक्ष महाशक्ति बना है। मिशन शक्ति के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन। मोदी जी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक महाशक्ति बनकर सामने आया है। पिछली सरकारों की नाकामी के कारण भारत का इस क्षेत्र में दुनिया में कोई स्थान नहीं था।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज भारत दुनिया की छठी आर्थिक महाशक्ति है। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक द्वारा आतंकी शिविरों को नष्ट करके पूरी दुनिया में भारत के पराक्रम का लोहा मनवाया है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *