कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘जन आवाज’ जारी, राहुल ने कहा- एक भी वादा झूठ नहीं

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने, लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक-एक कर पार्टी ने बड़े वादों का पिटारा खोला। इस घोषणा पत्र को जन आवाज नाम दिया गया है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राहुल के साथ मौजूद हैं।

घोषणा पत्र के कवर पेज पर लिखा गया है- हम निभाएंगे

राहुल गांधी ने कहा कि घोषणापत्र को बंद दरवाजों के पीछे नहीं जनता के बीच जाकर तैयार किया है। जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ में पांच उंगलियां है, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। किसान और रोजगार इस देश में सबसे बड़े मुद्दे हैं।

घोषणा पत्र की बड़ी बातें

  • हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा।
  • मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
  • हिंसक भीड़ पर रोक लगाएंगे, लोकसभा में नया कानून लाएंगे।
  • युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा।
  • जीएसटी को आसान बनाया जाएगा।
  • मनरेगा में 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन रोजगार गारंटी की जाएगी।
  • 3 साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
  • ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
  • जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए खर्च होगा।
  • किसान कर्ज न चुका पाएं तो आपराधिक मामला नहीं होगा

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar